Connect with us

वाराणसी

गाजीपुर में गरजें सीएम योगी – सपा के इशारे पर हुई थी विकास पुरुष कृष्णानंद राय सहित पिछड़े नेताओं की हत्या

Published

on

योगी आदित्यनाथ सोमवार को मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बैजलपुर गांव स्थित महादेव मंदिर परिसर में  बलिया लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी नीरज शेखर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को भारी मतों से जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में कहती है कि वह सत्ता में आएगी तो पर्सनल लॉ लागू करेगी। इसका मतलब बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी, महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी, तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लागू करेंगे। मगर, हम हिन्दुस्तान को शरियत से नहीं चलने देंगे, यहां तालिबानी शासन नहीं होने देंगे।

सीएम योगी ने आगे कहा कि, पूरे देश में जहां कहीं भी हम जाते हैं लोगों के मन में एक ही भाव और संकल्प है। जनता कह रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार। ये सुनकर सपा को चक्कर आने लगता है। क्योंकि ये 60-62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन लोगों ने यादवों को भी टिकट दिया तो केवल अपने परिवार वालों को। सीएम ने कहा कि उन्होंने निरहुआ को मुम्बई से लाकर आजमगढ़ की जिम्मेदारी दी। उनके सांसद बनने के बाद आजमगढ़ में एयरपोर्ट, विश्वविद्यालय, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और संगीत महाविद्यालय बन गया। अच्छे लोग चुनकर आते हैं तो विकास भी अच्छा होता है।

उन्होंने भाजपा के स्थानीय विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय समेत सात साथियों की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि कृष्णानंद राय मुहमदाबाद के विकास के लिए हमेशा तैयार रहते थे लेकिन सपा का केवल एक ही काम था कि बीजेपी के विकास करने वाले नेताओं को चुन-चुन कर समाप्त करना। मैं आज मोहम्मदाबाद की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या कृष्णानंद राय के साथ शहीद हुए मुन्ना यादव शेषनाथ पटेल तथा इलाहाबाद में माफिया अतीक के द्वारा मारे गए पूजा पाल के पति राजू पाल पिछड़ा वर्ग से नहीं थे ? इनका गरीबों एवं पिछड़ों से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी परिवारवाद एवं माफियाओं के पोषक हैं। कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। औरंगजेब भारतीय इतिहास का सबसे क्रूर शासक था। उसने अपने पिता शाहजहां व भाईओ को पानी के लिए तरसा कर मार डाला था और हिंदुओं पर जजिया कर भी लगाया था। यह कांग्रेस एवं सपा के लोग भी हिंदुओं पर जजिया कर लगाना चाहते हैं। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि औरगजेब की आत्मा को कब्र में ही दफन कर दीजिए। उन्होंने राम मंदिर का भी जिक्र करते हुए लोगों से पूछा कि क्या आप लोग अयोध्या गए हैं और नहीं नहीं गये है तो एक बार मैं फिर अपने मंत्री दया शंकर सिंह एवं स्थानीय युवा नेता पियूष राय से आग्रह करता हूं कि चुनाव के बाद सभी मोहम्मदाबाद क्षेत्र वासियों को अयोध्या का दर्शन कराये ताकि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद यहां के सभी लोगों को प्राप्त हो सके।

Advertisement

बलिया लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि मैं मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करना चाहता हूं जिस प्रकार अपने एवं प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल का आपने विकास किया है उसी प्रकार बलिया एवं गाजीपुर के युवाओं को यही पर रोजगार मिल सकें ऐसी व्‍यवस्था किया जाय। कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर एवं युवा नेता पियूष राय ने गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया।

इस मौके पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, डा. सानंद सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार राय प्रमोद राय, अवधेश राय, आनन्द राय, राहुल राय, सहित काफी संख्या में जन समूह उपस्थित रहा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page