गाजीपुर
गाजीपुर: प्रियंका इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और युवा संसद का मंचन
छात्रों ने दिखाया कौशल
गाजीपुर के यूसुफपुर खंडवा स्थित प्रियंका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी और युवा संसद की कार्यवाही ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीश संजय हरि शुक्ला (पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण, गाजीपुर), प्रो. एस.के. पांडे (काशी हिंदू विश्वविद्यालय, रसायन शास्त्र विभाग), डॉ. ए.के. राय (राष्ट्रीय सलाहकार, जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया) और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के निदेशक कृष्ण दत्त द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया।
छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम, पर्यावरण सुरक्षा, अलार्म सिस्टम, मानव शरीर रचना और रॉकेट प्रक्षेपण जैसे प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित कर उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। वहीं, युवा संसद की कार्यवाही ने दर्शकों का ध्यान खींचा। संसद के माध्यम से छात्रों ने सरकार की नीतियों को प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक चर्चा की।
डॉ. ए.के. राय ने अपने उद्बोधन में गुरुओं के योगदान को रेखांकित करते हुए छात्रों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। प्रो. एस.के. पांडे ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लाभों पर प्रकाश डालते हुए “लर्निंग बाई डूइंग” की अवधारणा को महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि संजय हरि शुक्ला ने छात्रों और अभिभावकों की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ मोबाइल का सीमित और सावधानीपूर्ण उपयोग करना चाहिए।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों ने छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस आयोजन ने छात्रों के कौशल विकास और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में सुशील सिंह, प्रेम सिंह रतन, प्रकाश गुप्ता, शशिकांत मिश्रा समेत कई शिक्षक, प्रबंधक और क्षेत्रीय वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य शशिकांत मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।