गाजीपुर
गाजीपुर ने पेंचक सिलाट में जीता प्रथम स्थान

पुलिस अधीक्षक ने दिया पारितोषिक अवकाश
आजमगढ़/गाजीपुर। यूपी के आजमगढ़ जिले में आयोजित 28वीं अंतर्जनपदीय जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) में गाजीपुर ने शानदार प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जूडो, बुशो, कराटे, ताइक्वांडो और पेंचक सिलाट की स्पर्धाएं शामिल रहीं।
गाजीपुर के खिलाड़ियों ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए पेंचक सिलाट में चल वैजन्ती के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर जनपद के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को तीन दिवस का पारितोषिक अवकाश प्रदान किया। प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम पूरे मंडल में रोशन हुआ है।
Continue Reading