शिक्षा
गाजीपुर : कृष्ण सुदामा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित, चेहरे पर खिली मुस्कान
कृष्ण सुदामा महाविद्यालय मरदानपुर, सादात कैंपस में बीएड और बीए के 308 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को डिजिटल युग से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने किया उन्होंने छात्रों को डिजिटल होने के फायदे और छात्रहित में पढ़ाई का लाभ बताया। शासन की तरफ़ से जखनिया तहसील के उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों के हित में अनेकों बातें कही।
कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को डिजिटल करने के संकल्प को पूरा कर पूरे देश में डिजिटल क्रान्ति की अलख जगाई है। आगे उन्होंने कहा कि, 22 जनवरी को राम मन्दिर उद्घाटन को लेकर समाज के हर एक वर्ग के लोगों में खुशी व्याप्त है। देश में राम राज्य चल रहा है। सब तरफ़ राम मंदिर और प्रधानमंत्री मोदी की जय जयकार हो रही है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामअवध यादव, प्रशासनिक अधिकारी एवं कृष्ण सुदामा ग्रुप ने किया। इस अवसर पर शुभम, दीपक, प्रदीप, लक्ष्मी रोमा , राजेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।