पूर्वांचल
गाजीपुर की शिवांगी मौर्य को ‘राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट’ में मिला तीसरा स्थान
स्टेट महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल को मिला तीसरा स्थान
गाजीपुर। 68वीं प्रदेशीय माध्यमिक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। पंडित नेहरू स्टेडियम, मैनपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की टीम ने बरेली को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में मिर्जापुर को भी मात दी, लेकिन फाइनल में मेरठ ने वाराणसी को 9 विकेट से हराया।
वाराणसी मंडल की टीम ने इस प्रतियोगिता में धमाकेदार खेल दिखाया। पंडित नेहरू स्टेडियम मैनपुर में वाराणसी की सीधी टक्कर प्रयागराज से हुई, जहां वाराणसी ने बड़ी जीत दर्ज की। वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 96 रन का लक्ष्य तय किया, जिसे पीछा करने उतरी प्रयागराज की टीम 36 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वाराणसी ने यह मैच आसानी से जीतकर अपनी स्थिति मजबूत की।
इस प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले की छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया। श्री अलगू यादव इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्रा शिवांगी मौर्या, गोल्डी शर्मा और प्रतिभा यादव ने जिले का नाम रोशन किया। शिवांगी मौर्या को पहली बार स्टेट प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।
शिवांगी मौर्या वर्तमान में जलालाबाद गाजीपुर स्थित आइडियल क्रिकेट एकेडमी में महज तीन महीने से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं। उनके कोच अरुण चौहान ने बताया कि शिवांगी में क्रिकेट का जुनून है जो उसे भविष्य में बड़ी कामयाबी दिलाएगा।
68वीं प्रदेशीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पंडित नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम मैनपुर, उत्तर प्रदेश में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सतीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी, दीपिका गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डॉ. हिमांशु प्रधानाचार्य के नेतृत्व में हुआ।