गाजीपुर
गाजीपुर की शताक्षी राठौर को अमेरिका की यूनिवर्सिटी में ए.आई. मास्टर डिग्री में मिला प्रवेश
गाजीपुर के जमानिया क्षेत्र के बरूईन गांव की बेटी शताक्षी राठौर ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर अमेरिका की जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर डिग्री (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बरूईन निवासी संदीप कुमार सिंह की पुत्री शताक्षी ने बचपन से ही प्रयागराज में शिक्षा ग्रहण की और अपनी प्रखर बुद्धि, कठिन परिश्रम और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने उभरती तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का निर्णय लिया और अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में दाखिला पाया।
शताक्षी की इस सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उनकी इस उपलब्धि से यह संदेश मिलता है कि बेटियों को उच्च शिक्षा और आत्मनिर्भर बनाने से वे देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकती हैं।