Connect with us

वाराणसी

गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं : डॉ. अवधेश सिंह

Published

on

खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

पिंडरा (वाराणसी)। राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल बड़ागांव के प्रांगण में सोमवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

इस प्रतियोगिता में बड़ागांव विकासखंड के दर्जनों विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा, “आज भारत खेल जगत में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के छोटे-छोटे गांवों तक खेलों का विस्तार हुआ है। यह ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक सशक्त माध्यम है।”

प्रतिभाओं ने किया प्रतिभा प्रदर्शन
खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना था।

Advertisement

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी विजय यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बड़ागांव सतेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनके अलावा शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता का सफल आयोजन विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम रहा। ग्रामीण क्षेत्र की इस पहल ने यह साबित कर दिया कि गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल उन्हें सही दिशा और प्रोत्साहन देने की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa