मिर्ज़ापुर
गांधी और शास्त्री जयंती पर पुलिस लाइन मीरजापुर में कार्यक्रम

मीरजापुर। सत्य और अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस लाइन मीरजापुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को देश की आज़ादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने तथा अहिंसा का पालन करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों महापुरुष हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके विचारों का पालन करके हम अपने जीवन में सही मार्ग पर चल सकते हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लाइन और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
साथ ही समस्त थानों और चौकियों पर भी अधिकारियों द्वारा दोनों महापुरुषों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए गए और उनके जीवन, विचारधारा तथा देश की सेवा में योगदान के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम से पूरे जनपद में जयंती को सम्मानजनक रूप से मनाने का संदेश गया।