Connect with us

गाजीपुर

गहमर में बदलते मौसम ने बढ़ाया सर्दी का सितम

Published

on

गाजीपुर। जनपद के गहमर कोतवाली क्षेत्र में मौसम में हर दिन बदलाव देखा जा रहा है। एक दिन पहले लोग सूर्य की किरणों को तरस गए थे, जबकि आसमान में बादलों का जमावड़ा बना रहा। दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, सोमवार की सुबह कोहरे की मोटी चादर ने पूरे क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़क पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे। लोग इस सर्दी के साथ बढ़ते ठंड का भी एहसास कर रहे थे।

सेवराई तहसील सहित ग्रामीण इलाकों में भी आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कम दृश्यता के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। बूंदाबांदी और कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ठंडक के असर से अब शीतलहर का एहसास होने लगा है। लोग घर से निकलते वक्त गर्म कपड़ों का इस्तेमाल अनिवार्य मान रहे हैं।

जगह-जगह अलाव जलते हुए नजर आ रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले दिनों में हल्की बारिश और बादलों की उम्मीद जताई गई है, जिससे तापमान में और कमी आएगी। दिसंबर के अंतिम दिनों में अचानक आए इस मौसम के बदलाव ने सर्दी को और तीखा कर दिया है। जनवरी की शुरुआत में कड़ाके की ठंड की आशंका जताई जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa