गाजीपुर
गहमर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। छत के रास्ते घरों में दाखिल हुए चोरों ने कमरे के अंदर रखे बक्से तोड़ डाले और कीमती सामान समेट ले गए। वारदात की जानकारी परिजनों को सुबह नींद से जागने पर हुई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
चोरी की घटनाएं गांव के सूर्यकांत मौर्य और राधेश्याम राजभर के घरों में हुईं। पीड़ित सूर्यकांत मौर्य ने बताया कि चोरों ने उनके घर से तीन थान सोने-चांदी के जेवरात और हजारों रुपये की नकदी चुरा ली है। ग्रामीणों ने बताया कि सिवान में बक्सा और अन्य सामान बिखरे हुए मिले, लेकिन कीमती सामान नदारद थे।
इससे पहले सतरामगंज बाजार में गुलाब चंद्र गुप्ता और भगवान प्रसाद गुप्ता के घरों में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। देवल गांव में भी दो बंद पड़े मकानों से लाखों की चोरी की गई थी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।