Connect with us

पूर्वांचल

गला काटकर वृद्ध की हत्या

Published

on

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसियाबहार गांव के रहने वाले एक वृद्ध की बीती रात्रि धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। पकड़े जाने के डर से भूसे ढेर में छिपे आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की।

पुलिस के मुताबिक, कुसियाबहार गांव के रहने वाले रामजीत बिंद (65) वर्ष का भांजा रामबरन उन्हीं के घर पर रहता था। उसका मोबाइल पड़ोसी विकास ने चुरा लिया। घर वालों ने जब उसे पकड़ा तो विकास ने मोबाइल को पत्थर से तोड़ दिया। घर वालों ने इस पर नाराज होकर उसकी पिटाई की और सुबह नया मोबाइल देने का दबाव बनाया। इसके बाद अपने घर चला गया। वहीं, रामजीत अपने घर से 300 मीटर दूर खेत स्थित मड़हे में सोने चले गए।

शुक्रवार की सुबह रामजीत का भाई गणेश अपने खेत से परवल तोड़कर बाजार में बेचने जा रहा था। मड़हे में सोए रामजीत को जगाने पहुंचा तो देखा उसका गला रेता हुआ था और खून फैला हुआ था। गणेश ने रामजीत को अपनी गोद में लेकर घर की तरफ भागा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की। रामजीत के परिजनों ने विकास पर हत्या का आरोप लगाया और नामजद तहरीर दी। पुलिस ने विकास को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि रामजीत का गला चाकू से रेता है, जिससे उसकी मौत हो गई। विकास को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था तो वहीं उसकी शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी। मृतक अपने छोटे भाई गणेश के साथ रहता था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa