गाजीपुर
गरीबों के पुनर्वास और पुल की स्ट्रीट लाइटों पर सांसद संगीता बलवंत ने डीएम को लिखा पत्र

गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अंधऊ हवाई पट्टी एवं सेना की जमीन से बेदखल किए गए असहाय, निर्धन और भूमिहीन परिवारों के पुनर्वास की मांग की है। सांसद ने पत्र में कहा कि ये परिवार लंबे समय से वहां रह रहे थे और अब बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि इन विस्थापित परिवारों को जल्द से जल्द आवास या जमीन का पट्टा उपलब्ध कराया जाए ताकि उनका जीवन सुचारु रूप से चल सके। साथ ही डॉ. संगीता बलवंत ने वीर अब्दुल हमीद सेतु की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलने के लिए भी पत्र लिखा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि संबंधित विभाग को तत्काल निर्देशित कर पुल की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाया जाए ताकि राहगीरों को रात्रि के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।