धर्म-कर्म
गणेश चतुर्थी पर उमड़ा श्रद्धालुओं के आस्था का सैलाब
वाराणसी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर काशी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार भोर से ही शहर के प्रमुख गणेश मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर और चिंतामणि गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्त कतारों में लगकर भगवान गणेश के दर्शन करते रहे। लोहटिया के बड़ा गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन दिखाई दी, जहां भक्तों ने भगवान गणेश को उनका प्रिय मोदक और तिल के लड्डू अर्पित किए और घंटों प्रतीक्षा कर दर्शन-पूजन किया।

सुबह बड़े गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया, जबकि चिंतामणि गणेश मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बनी रही। बड़ा गणेश मंदिर के पंडित रामानाथ दूबे ने बताया कि भोर में भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार कर विधिवत पूजा और आरती संपन्न कराई गई, इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए कपाट खोले गए। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी का विशेष धार्मिक महत्व है और इस दिन व्रत रखकर सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पंडित रामानाथ दूबे के अनुसार महिलाएं इस दिन पुत्र प्राप्ति के साथ-साथ धन और वैभव की कामना से निर्जल व्रत भी रखती हैं।
शहर के अन्य प्रमुख गणेश मंदिरों में भी बप्पा के दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सभी प्रमुख गणेश मंदिरों के आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है और मौके पर पुलिस बल तैनात रहा, ताकि भक्तजन शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन-पूजन कर सकें।
