Connect with us

वाराणसी

गड्ढे में गिरी बस, मासूम समेत 12 लोग घायल

Published

on

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहरी दनियालपुर के पास मंगलवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक निजी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में मासूम बच्चे समेत कुल 12 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, चौबेपुर के चुकहां निवासी विकास राजभर (25) अपनी बहन साधना (27) और भांजे अभय (5) के साथ कपसेठी से बाइक पर घर लौट रहे थे। पनिहरी दनियालपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने अचानक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर पड़े और बस गड्ढे में जा गिरी। इससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में बस में सवार मोहांव निवासी राधेश्याम (35), चोलापुर की संगीता देवी (37), दानगंज निवासी मोहम्मद सफी (56), जमुनीपुर की रेशमा (32), देवकुमार गुरवट सहित कुल 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि मासूम अभय को गंभीर चोट लगने के कारण बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। चौबेपुर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और बस को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि चालक व परिचालक की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ब्रिज के चलते चौबेपुर-बाबतपुर मार्ग पर आवागमन बंद है। ऐसे में वाहन बाबतपुर मार्ग पर चौबेपुर से पनिहरी होते हुए बीकापुर की ओर डायवर्ट होकर चल रहे हैं। निजी बसें अक्सर वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर उल्टी दिशा में आवागमन करती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page