चन्दौली
गड़ई और चंद्रप्रभा नदी की सफाई व खुदाई को मिली मंजूरी
बबुरी (चंदौली)। जनपद में गड़ई नदी एवं चंद्रप्रभा नदी की सफाई और खुदाई का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। बीते दिनों आई बाढ़ के कारण इन नदियों से जुड़े क्षेत्रों में किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
इस समस्या को लेकर किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंचाई मंत्री उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर अपनी पीड़ा अवगत कराई थी। साथ ही यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में भी लाया गया। सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए दोनों नदियों की सफाई एवं खुदाई के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
बताया गया है कि इस योजना की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। कार्य शुरू होने से पहले सिंचाई मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह बबुरी में किसानों की एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी संदर्भ में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी स्थित कार्यालय में चीफ सोन श्री सिद्धार्थ सिंह एवं अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर आवश्यक चर्चा की।
