राज्य-राजधानी
गंभीर हालत में ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती
पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। लेकिन उनके माथे पर टांके लगाए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी अपने घर के परिसर में टहल रही थी इस दौरान वह असंतुलित होकर गिर गई और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। इसके पश्चात सिक्योरिटी स्टाफ ने उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में तत्काल एडमिट कराया।

इस दौरान सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके अलावा तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने भी ममता बनर्जी को शीघ्र रूप से स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
Continue Reading