वाराणसी
गंजारी स्टेडियम के पास बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, जमीन की तलाश शुरू

वाराणसी को टेक्नो हब बनाने की तैयारी, 25 एकड़ में बनेगा टेक्नोलॉजी पार्क
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में टेक्नोलॉजी और बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय ने वाराणसी में टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके लिए मंत्रालय ने जिला प्रशासन से 25 एकड़ भूमि की मांग की है।
वाराणसी-लखनऊ हाइवे के किनारे मिल सकती है जगह
उप जिलाधिकारी बिपिन कुमार के अनुसार, टेक्नोलॉजी पार्क के लिए वाराणसी-लखनऊ हाइवे समेत अन्य प्रमुख मार्गों के आस-पास जमीन तलाश की जा रही है। यह पार्क स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए एक आदर्श केंद्र बनेगा, जहां आधुनिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जाएगा।
स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
पार्क की स्थापना से कंपनियों को सुगमता से काम करने का वातावरण मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। युवाओं के कौशल विकास के साथ-साथ उन्हें अपने ही शहर में नौकरी के बेहतर विकल्प मिलेंगे।
गंजारी स्टेडियम के पास बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग
इधर, गंजारी में बीसीसीआई द्वारा बनवाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है। ट्रैफिक और पार्किंग की संभावित समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
डीएम ने दिए कार्ययोजना के निर्देश
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एडीएम प्रोटोकॉल, एसीपी ट्रैफिक, एसडीएम राजातालाब और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ज़मीन की तलाश और वैकल्पिक मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी तय की गई है।
वाराणसी में ये दोनों प्रोजेक्ट न केवल शहर की तकनीकी और खेल संरचना को मजबूती देंगे, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे।