वाराणसी
गंजारी स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे राजीव शुक्ला
वाराणसी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि-विधान से पूजन किया। अर्चकों के साथ बाबा की आरती उतारी। दर्शन करने के पश्चात श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का अवलोकन किया और फिर कालभैरव के भी दर्शन पूजन किया।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, केंद्रीय खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने होटल के कांफ्रेंस रूम में अधिकारियों साथ बैठक की। इस दौरान गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य की समीक्षा की। स्टेडियम में काम की शुरूआत और उसके निर्माण कार्य की प्रगति जानी। नक्शे के अनुसार होने वाले कार्यों और उसके डिजाइन पर सिविल इंजीनियर और आर्किटेक्ट से चर्चा की।
