वाराणसी
गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी डमरू त्रिशूल एवं बेलपत्र की आकृति
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर को गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी जाएगी इस स्टेडियम का निर्माण कार्य इसी के साथ आरंभ हो जाएगा बाबा विश्वनाथ की नगरी में बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की डिजाइन शिवमय तैयार की गई है इसके वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र को शामिल किया गया है, साथ ही स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी। वही सीटिंग अरेंजमेंट गंगा घाटों की सीढ़ियों की तरह होगा जिला प्रशासन की ओर से इसकी डिजाइन जारी की गई।
लगभग 330 करोड रुपए की लागत से 30 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम में 7 पिच होंगे वही स्टेडियम के लॉउज व प्रवेश द्वार डमरू के आकार के होंगे तथा बाहरी हिस्सा भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय बेलपत्र की आकृति के रूप में सजाया जाएगा जिसे धातु से बने बेलपत्र से सुसज्जित किया जाएगा, तथा फ्लड लाइटों के स्टैंड त्रिशूल के आकार के होंगे।
