वाराणसी
गंगा स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

वाराणसी के तुलसी घाट पर गंगा स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक संभल जिले से काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
स्थानीय लोगों ने युवक को डूबते देखा तो शोर मचाया। सूचना मिलते ही गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर उसकी तलाश शुरू की। काफी देर की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
मृतक की पहचान हर्ष कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसका बैग मिला, जिसमें आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई। घटना की जानकारी मिलने पर अस्सी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
Continue Reading