वाराणसी
गंगा स्नान करते वक्त 12 वर्षीय बालक डूबा, तलाश में जूटी एनडीआरएफ टीम

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर शनिवार को स्नान करने के दौरान 3 लोग गंगा में डूबने लगे आसपास के लोगों ने 2 लोगों को बचा लिया। जबकि 12 वर्षीय बालक डूब गया। एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी है।
कार्तिक माह में गंगा स्नान होता है। ऐसे में चौकाघाट के संजय नगर कालोनी निवासी 12 साल का आर्यन शनिवार को परिजनों के साथ स्नान करने दशाश्वमेध घाट पहुंचा था। परिजनों के साथ वह भी गंगा स्नान करने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगा। परिजन उसे बचाने के लिए
उसके पास पहुंचे तो वे भी डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह परिजनों को बचा लिया, लेकिन बालक गहरे पानी में समा गया।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व एनडीआरएफ को दी। इंस्पेक्टर विनीत कुमार की देखरेख में एनडीआरएफ व जल पुलिस की टीम पानी में डूबे बालक का पता लगाने में जुटी है। हालांकि दोपहर १२ बजे तक कामयाबी नहीं मिली थी। परिजन अनहोनी की आशंका से सशंकित हैं।
Continue Reading