Connect with us

गाजीपुर

गंगा बोल्डर पिचिंग में अनियमितता और अस्पताल की अव्यवस्था देख भड़कीं सुनीता सिंह

Published

on

मरीजों से बाहर की दवा मंगवाने पर पूर्व विधायिका ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को लगाई फटकार

जमानिया (गाजीपुर)। पूर्व विधायिका सुनीता सिंह ने बुधवार को जमानिया तहसील क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंगा नदी पर हो रहे बोल्डर पिचिंग रिपेयरिंग कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए।

उन्होंने अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, वाराणसी खंड को इसकी औपचारिक शिकायत भेजते हुए स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा। सुनीता सिंह ने उच्चाधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया और कार्यों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने की बात कही।

Advertisement

इसके बाद पूर्व विधायिका ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने बाहर से दवाएं खरीदने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से तुरंत बात की और पूरी स्थिति की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर को दी। सुनीता सिंह ने अस्पताल में व्याप्त अन्य कमियों पर भी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त की जाएं ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जनहित से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्यों की नियमित निगरानी के साथ शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुन्ना गुप्ता, अमित सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa