गाजीपुर
गंगा पुल पर यातायात सुरक्षा के लिए लगा हाईट बैरियर
जमानियां (गाजीपुर)। धरम्मरपुर स्थित गंगा नदी पर बने पक्के पुल पर ओवरलोड वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए एनएच विभाग के आदेश पर सोमवार को एक बार फिर हाईट बैरियर स्थापित किया गया।
जानकारी के अनुसार, लगातार भारी व ओवरलोड ट्रकों के दबाव से पुल की संरचना को नुकसान पहुंच रहा था। पूर्व में लगाया गया बैरियर हट जाने के बाद पुनः ओवरलोड वाहनों का संचालन शुरू हो गया था, जिससे पुल की दीर्घकालिक सुरक्षा पर संकट गहराने लगा।
विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी की देखरेख में बैरियर को एप्रोच मार्ग पर स्थापित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भारी दबाव के कारण पुल में दरारें तक आने लगी थीं। ऐसे में हाईट बैरियर की वापसी पुल की सुरक्षा और उसकी उम्र बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम है।
अब इस पुल पर ओवरलोड वाहन नहीं गुजर पाएंगे, जिससे भविष्य में बड़े हादसों और नुकसान से बचाव हो सकेगा।
