वाराणसी
गंगा नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी रोहनिया पुलिस

वाराणसी (रोहनिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत मुड़ादेव गांव के सामने मंगलवार को सुबह गंगा नदी में लगभग 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। जैसे यह खबर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचा समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान लंका थाना क्षेत्र के नुवाव गांव निवासी बसंत कनौजिया के नाम से शिनाख्त हुई। मृतक सफेद कलर की बनियान तथा लाल कलर की अंडरवियर व लाल सफेद धारीदार का हाफ लोअर पहना हुआ है। जिसके पास से शटर की चाभी मिली है।
Continue Reading