वाराणसी
गंगा घाटों पर सीवर समाधान के लिए एसटीपी से जुड़ेगी पाइप लाइन
वाराणसी में गंगा घाटों पर गिरने वाले सीवर को दीनापुर और भगवानपुर एसटीपी तक डायवर्ट करने की योजना पर काम हो रहा है। जल निगम ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार की है। देव दीपावली पर सीवर का अस्थायी समाधान किया गया था, लेकिन अब स्थायी समाधान के लिए नए सिरे से सर्वे और पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
गंगा में गिरने वाले सीवर को एसटीपी से जोड़ने के लिए पुरानी और टूटी पाइपलाइनों को बदला जाएगा। इसके तहत, सीवर को पाइपलाइन के माध्यम से एसटीपी भेजा जाएगा जहां शोधन के बाद इसका निस्तारण होगा। घाटों पर टूट-फूट का शिकार पुरानी पाइपलाइनों की मरम्मत भी होगी।
दुर्गा घाट की सीवर लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है जिसे जल्द ही एसटीपी से जोड़ दिया जाएगा।जहां-जहां से सीवर रिस रहा है वहां सर्वे कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जल निगम के अधिशासी अभियंता कमल कुमार सिंह ने बताया कि जरूरत वाले स्थानों पर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी और पुरानी टूटी पाइपों को बदला जाएगा। इस योजना का उद्देश्य है कि एक भी बूंद सीवर गंगा में न गिरे। पाइपलाइनों को पंपिंग स्टेशन से जोड़कर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।