Connect with us

चन्दौली

गंगा के करार पर बसे ग्रामीणों को जमीन और आवास दे सरकारः मनोज

Published

on

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को धानापुर में बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नरौली, दीयां व गद्दोचक आदि गांवों में गंगा नदी के करार पर बसे लोगों की समस्याएं सुनीं और उनकी आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिया।

सरकार से मांग की कि गंगा कटान से प्रभावित परिवारों को जमीन का आवंटन कर उन्हें आवास योजना से आच्छादित किया जाए। साथ ही अन्य सरकारी मदद पहुंचाई जाए, ताकि आपदा की घड़ी में इन परिवारों को सहारा मिल सके।

उन्होंने आमजन की सुविधा के लिए दीयां व गद्दोचक सहित उन इलाकों में बड़ी नाव चलवाने की मांग की, जहां बाढ़ का पानी घुस चुका है। कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों के जीवन पर इस वक्त संकट के बादल हैं। यदि गंगा नदी में पानी बढ़ा तो कई परिवारों का आशियाना छिन जाएगा और वे खुले आसमान के नीचे आ जाएंगे। क्योंकि इन गरीबों के पास छोटे-छोटे मकान हैं जो बिल्कुल गंगा के करार पर हैं। इसके अलावा न तो इनके पास कोई जमीन है और ना ही मकान।

कहा कि ग्रामीण लगातार क्षेत्रीय लेखपाल व प्रशासन से जमीन व आवास की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मदद करने की बजाय गुमराह किया जा रहा है। ऐसे हालात में प्रशासन को ऐसी लापरवाही को छोड़कर ग्रामीणों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, ताकि बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों के दर्द को बांटा जा सके और उनकी दुश्वारियां कम हो सकें।

कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाके में लोग तमाम तरह की दुश्वारियों को झेल रहे हैं। क्योंकि बाढ़ के पानी से न केवल उनका मकान घिरा हुआ है, बल्कि रास्ते डूब चुके हैं। आवागमन व संपर्क का साधन नहीं है। मवेशियों के चारे का बंदोबस्त नहीं है। लोगों के पास पेट भरने के लिए अनाज की कमी है।

Advertisement

प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जा रही सुविधाएं बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में प्रशासन को नाव व अन्य माध्यमों से बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे लोगों तक मदद पहुंचाने का काम करना चाहिए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page