वाराणसी
गंगा की धारा में अनियंत्रित हुई नाव, एनडीआरएफ ने बचायी सैलानियों की जान
वाराणसी। गंगा की लहरों के बीच बुधवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। सैलानियों से भरी एक नाव अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। एनडीआरएफ की टीम ने समय रहते मोर्चा संभालते हुए नाव में सवार सभी 20 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाएं और हल्की बारिश के बीच नाव ललिता घाट के सामने गंगा की तेज धारा में फंस गई। नाव में देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु और पर्यटक सवार थे। नाव डगमगाने लगी तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
मौके पर गश्त कर रही एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी बचाव नौका से पहुंचकर सभी यात्रियों को एक-एक कर दूसरी नाव में सुरक्षित ले जाया। सभी को किनारे लाकर सुरक्षित उतारा गया। एनडीआरएफ की त्वरित प्रतिक्रिया ने संभावित त्रासदी को टाल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अधिकांश यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। तेज हवा और लहरों के कारण नाव का संतुलन बिगड़ा, लेकिन एनडीआरएफ कर्मियों की तत्परता ने सभी की जान बचा ली।
वाराणसी के घाटों पर गंगा स्नान और नौकायन के दौरान एनडीआरएफ की सतर्क तैनाती एक बार फिर जीवन रक्षक साबित हुई। बचाव दल की दक्षता और साहसिक प्रयास की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की।
