बलिया
गंगा का तांडव, नौरंगा गांव के कई घर नदी में समाए, प्रशासन अलर्ट

बलिया। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही उसका कटान फिर भयावह रूप लेने लगा है। सदर तहसील से लगे नौरंगा गांव में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रहे तेज कटान के कारण कई घर नदी में समा गए हैं।
गनीमत रही कि लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था, जिससे किसी तरह की जनहानि या पशु हानि नहीं हुई।
घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। प्रभावित परिवारों को सहायता राशि दी जा रही है और उन्हें खाने-पीने का सामान व चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
नौरंगा गांव बिहार की सीमा से सटा हुआ है और लगातार कटान के कारण यहां दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और हर पीड़ित परिवार तक मदद पहुंचाई जाएगी।
Continue Reading