गाजीपुर
गंगा कटान से किसानों की जमीन डूबी, पशुपालकों में चिंता
भांवरकोल (गाजीपुर)। गंगा नदी का जलस्तर घटने के बावजूद शेरपुर के मुबारकपुर से गहमर शिवान तक एक किलोमीटर तक गंगा कटान जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि कटान के कारण किसानों की कृषि योग्य भूमि लगभग 8 मंडा गंगा में समा गई है।
पानी घटने के बाद गांव के बाहर गंदगी का अंबार दिख रहा है और दुर्गंध फैल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से गांव और आसपास छिड़काव जरूरी है।स्थानीय पशुपालकों ने बताया कि बाढ़ के बाद पशुओं में लंबी बीमारी फैल रही है और कई पशुओं की मृत्यु हो चुकी है। पशु पालन विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शेरपुर, सातोपुरा, धर्मपुरा, फिरोजपुर सहित अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से दवा का छिड़काव और पशुओं को लंबी बीमारी से बचाने के टीके लगाने की मांग की है।
