वाराणसी
गंगा उस पार बनने वाली टेंट सिटी पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा लगी अंतरिम रोक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: गंगा उस पार बनने वाली टेंट सिटी पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा अंतरिम रोक लगा दी गई है नई दिल्ली के चार जजों की पीठ ने गंगा नदी तल में बनने वाले टेंट सिटी के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से अगली सुनवाई तक रोक लगा दिया है, वही अगली सुनवाई में उत्तर प्रदेश पर्यावरण विभाग के मुख्य सचिव और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को भी पीठ ने तलब किया है इस केस से जुड़े एडवोकेट सौरभ तिवारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस केस में अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी तब तक टेंट सिटी के निर्माण पर रोक लग गई है इस बार वाराणसी में अक्टूबर के बाद दूसरी बार टेंट सिटी सजने वाली थी सौरभ तिवारी ने बताया कि एनजीटी ने सुनवाई के दौरान नमामि गंगे के सदस्यों से सवाल पूछा कि आप क्या कर रहे हैं एक तरफ आप हजारों करोड़ों रुपए गंगा पर खर्च कर रहे हैं और दूसरी और सब बर्बाद कर रहे हैं एनजीटी ने इस मामले में काफी तल्ख़ टिप्पणी की है।
