Connect with us

वाराणसी

गंगापुर हॉकी एकेडमी रेड सेमीफाइनल में पहुंची

Published

on

वाराणसी। गंगापुर स्थित डॉ. विभूति नारायण सिंह खेल मैदान पर गंगापुर हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित 40वीं पंडित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

दिन का पहला मैच डीएचए भदोही बनाम तरवां आजमगढ़ के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रखा। मैच का फैसला ट्राईब्रेकर के माध्यम से हुआ, जिसमें डीएचए भदोही ने 3–2 से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

दूसरा मैच रामपुर हॉस्टल बनाम मालवीय बीएचयू के बीच खेला गया। रामपुर हॉस्टल की ओर से नीरज राजभर ने शुरुआती समय में फील्ड गोल कर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। जवाब में मालवीय बीएचयू के अनुभवी खिलाड़ी सोनू ने 33वें मिनट गोल कर स्कोर 1–1 कर दिया। इसके बाद मोहित यादव और विवेक पाल ने एक-एक गोल कर मालवीय बीएचयू को 3–1 से जीत दिलाई।

तीसरा मुकाबला गंगापुर हॉकी एकेडमी रेड बनाम बीएलडब्ल्यू ब्याज के बीच खेला गया। मैच के दूसरे ही मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को संदीप शर्मा ने गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद विनय कुमार, संदीप, कुनाल राजभर, अंकित सिंह और आकाश राजभर ने एक-एक गोल दागते हुए गंगापुर एकेडमी रेड को 6–0 से शानदार जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचाया। तीनों मैचों के मैन ऑफ द मैच क्रमशः विवेक पाल, आयुष पाल और संदीप शर्मा रहे।

मैच के मुख्य अतिथि पवन कुमार (चौकी प्रभारी, गंगापुर) रहे। विशिष्ट अतिथियों में रवि पटेल (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी) सहित अजय सेठ, शिव नरेश, अशोक कुमार मिश्रा, गोविंद नारायण सिंह, अरविंद मौर्य उर्फ गांधी, डॉ. जितेंद्र पांडेय, श्रीराम केशरी, मनोज सिंह, सुरेश सिंह (प्रवक्ता), संजीव कुमार कश्यप (ग्राम प्रधान, कनेरी), संजय गुप्ता, मोहम्मद हुसैन अंसारी, मुस्ताक हाशमी, अनीश यादव, अनिल जायसवाल, सिकंदर राजभर, डीएम यादव आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

अतिथियों का स्वागत अवधेश लाल मौर्य, लाल बहादुर मौर्य, डॉ. चेतनारायण और अजय भारती ने किया। स्मृति चिन्ह प्रदीप कुमार सिंह (पूर्व महामंत्री, तहसील बार एसोसिएशन, राजातालाब) एवं श्यामलाल यादव द्वारा प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन रोहित मोदनवाल एवं चरणदास गुप्ता ने किया। निर्णायक की भूमिका में सुरेंद्र गौड़, जावेद, रिंकू सिंह और धनश्याम छोटीवाला रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page