वाराणसी
खोदा पहाड़, निकली चुहियां-मुकेश सिंह
वाराणसी। आम आदमी के लिये आम बजट में कुछ भी नहीं हैं। पेट्रोलियम पदार्थों को GST के दायरें में रखा जाना चाहियें।
आयकर स्लैब में बदलाव किया जाना चाहिये। उद्योगपतियों को सारी सुविधाएं हैं, परंतु सामान्यजनों को टैक्स के जंजीर में जकड़ दिया गया हैं। 02 करोड़ तो रोजगार मिला नहीं, अब 60 लाख नौकरियों का झांसा दिया जा रहा हैं। वन्देभारत ट्रेन के नाम पर रेल को निजीकरण की ओर ले जाने की योजना हैं।
किसानों के लिये भी कुछ नहीं हैं। व्यापारी भी निराश हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता हैं कि जनसामान्य ठगा सा महसूस कर रहा हैं। खोदा पहाड़ निकली चुहियां।
Continue Reading