वाराणसी
खोचवा की महिला ने बीएचयू में इलाज के दौरान तोड़ा दम

ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
वाराणसी के मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के खोचवा गांव की निवासी शिवानी केसरी (24) की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। शिवानी के पिता हीरालाल केसरी ने 21 अक्टूबर को बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत से पहले शिवानी ने बताया था कि उसके ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उसने आरोप लगाया कि ससुराल वाले 5 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहे थे और उसकी मां को आपत्तिजनक शब्दों से पुकारते थे।
शिवानी की शादी 2020 में विकास केसरी के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद से दहेज को लेकर ससुराल वालों ने प्रताड़ना शुरू कर दी। उसके पति, ससुर और सास ने मिलकर उसे मारपीट का शिकार बनाया और 5 लाख रुपए की मांग की।शिवानी के पिता ने बताया कि हालात बिगड़ते गए और उसकी बेटी ने दो बच्चों को जन्म दिया।
परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने शिवानी को गर्म चीज से जला दिया। उसके पिता हीरालाल ने बताया कि 28 अक्टूबर को बीएचयू में इलाज के दौरान उसकी बेटी की मौत हो गई। शिवानी की मौत के बाद परिजनों ने उसके शरीर पर जलने के निशान देखे और आरोप लगाया कि उसे ससुराल में बहुत प्रताड़ना दी गई थी।
अब उन्होंने इंसाफ की मांग की है। इस मामले में मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के पुलिस अधिकारी का कहना है कि तहरीर मिली है लेकिन घटना स्थल लंका थानाक्षेत्र में आता है इसलिए पोस्टमॉर्टम कराने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। हीरालाल ने पुलिस से अपील की है कि उनकी बेटी को न्याय मिले और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।