वाराणसी
खोई हुई बाइक वापस पाकर पीड़ित ने कहा थैंक यू
वाराणसी-लंका थाना अंतर्गत बीएचयू चौकी प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने पिडित बबलू पासवान पुत्र भोला पासवान निवासी ग्राम खोरहरा रामगढ़ थाना रामगढ़ जनपद कैमूर बिहार अपने परिजनों का इलाज कराने के लिए बीएचयू हॉस्पिटल अपनी मोटरसाइकिल BR 44 E 2008 लेकर आया था सुबह करीब 8:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल हॉस्पिटल परिसर में खड़ी कर हॉस्पिटल के अंदर चला गया था हॉस्पिटल से करीब 9:00 बजे बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी जिसकी सूचना बबलू पासवान ने चौकी बीएचयू को दिया चौकी प्रभारी बीएचयू धीरेन्द्र सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल के कैंपस में सघन चेकिंग किया गया तो बबलू पासवान की मोटरसाइकिल BR 44 E 2008 पैशन प्रो हॉस्पिटल परिसर मैं खोज कर बरामद कर वाहन स्वामी बबलू पासवान को सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद पीड़ित ने चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र सिंह को धन्यवाद देते हुए चला गया।