मऊ
खेल से मिलती है प्रेरणा, समर्पण और एकता की ताकत
मऊ जिले के घोसी नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में मंगलवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में ब्लॉक की सभी 9 न्यायपंचायतों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सुबह से ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ उत्साहपूर्वक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुधाकर सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण कर किया।
खिलाड़ियों ने अतिथियों को मार्च पास्ट की सलामी दी। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और मनोहारी गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं, जूनियर हाईस्कूल धरौली की छात्राओं ने एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विधायक सुधाकर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने हार-जीत को खेल का अभिन्न हिस्सा बताते हुए निरंतर अभ्यास और मेहनत के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए गांव से लेकर देश स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने खेलों को प्रेम, सद्भाव और शारीरिक-मानसिक विकास का माध्यम बताया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को जिलास्तरीय, प्रदेशस्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा साबित करने की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि विधायक और बीएसए को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।