शिक्षा
खेल महाकुंभ की तैयारी में जुटा सूर्या परिवार
छात्र-छात्राओं ने किया पूर्व अभ्यास, प्रबंधक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया उद्घाटन
संतकबीरनगर। शिक्षा के साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आगामी तीन दिवसीय खेल महाकुंभ को लेकर पूर्व अभ्यास की शुरुआत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
पूर्व अभ्यास सत्र में सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने क्रिकेट, वॉलीबॉल जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
प्रबंधक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि “सूर्या परिवार हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। खेल से न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ती है बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित होती है।”
प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर माह में विद्यालय परिसर में भव्य तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर अभ्यास कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है, जिससे छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
विद्यालय परिसर खेल भावना और उत्साह से सराबोर रहा। विद्यार्थियों में खेल महाकुंभ को लेकर विशेष जोश और उमंग देखने को मिली।
