वाराणसी
खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर छुट्टा सांड का हमला, मौत
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के हरपुर गांव में शनिवार की दोपहर गेहूं के खेत में काम कर रहे (65) वर्षीय किसान के ऊपर एक छुट्टा सांड ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए इस घटना में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पन्नालाल राजभर उम्र 65 वर्ष निवासी हरपुर (मिर्जामुराद) अपने गांव में स्थित गेहूं के खेत में देख भाली कर रहे थे, इस दौरान छुट्टा पशु उनके खेत में गेहूं को फसल को नुकसान करने लगे तभी किसान ने छुट्टा पशुओं को भगाने की कोशिश की तो उन्हीं में से एक छुट्टा सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो कर बुरी तरीके से घायल हो गए। इस घटना को देख वहां अन्य किसान और उनका बेटा किसी तरीके से उनको एक निजी अस्पताल लेकर भागे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक किसान घर पर ही रहकर खेती करते थे और उनका एक विवाहित बेटा व दो बेटियां बताया गया।
गांव के ही अन्य किसानों ने बताया कि छुट्टा पशुओं के आतंक से हम लोग काफी परेशान है हर साल इन पशुओं से हम लोगों का काफी फसल नुकसान होता आ रहा है। वही इस दुखद मामले में सपा के जिला उपाध्यक्ष कन्हैया राजभर ने कहा कि छुट्टा पशुओं के आतंक से हर जगह किसान परेशान है पशु आश्रय स्थल सिर्फ पन्नों पर रह गया है, उनकी कोई सही व्यवस्था नहीं हो रहा है हम सरकार से मांग करते हैं कि छुट्टा पशुओं पर मुहिम खड़ा करना चाहिए और सभी छुट्टा पशुओं को पशु आश्रय स्थल तक लाने की व्यवस्था की जाए।
