चन्दौली
खुशी की उड़ान संस्था ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

चंदौली। डीडीयू नगर स्थित, त्योहार के दिन ड्यूटी कर रहे खाकी वर्दीधारियों के साथ “खुशी की उड़ान” ने भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन मनाया। रक्षाबंधन पर अपने साथ सभी बहनों की सुरक्षा का वचन ही बहनों के लिए सबसे बड़ा उपहार होता है। इसी संकल्प से संकल्पित होकर, आज रक्षाबंधन के दिन “खुशी की उड़ान” सामाजिक संस्था द्वारा डीडीयू नगर और अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा की उपस्थिति में, थाना परिसर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मध्य भाई-बहन के महापर्व रक्षाबंधन को मनाया गया।
रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी दीर्घायु होने की कामना करती हैं। बदले में भाई भी उन्हें वचन देते हैं कि वह सदैव उनकी रक्षा करेंगे। लेकिन दिन-प्रतिदिन बहनों के साथ हो रही दुखद घटनाओं ने सभी बहनों को अत्यंत आहत किया है। इसी को देखते हुए संस्था ने संकल्प लिया है कि इस बार राखी का त्योहार सिर्फ घर की बेटियों ही नहीं, बल्कि दूसरों की बहन-बेटियों की सुरक्षा का भी वचन देंगे।
इस अवसर पर अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि “हम सभी आपके लिए समर्पित हैं, ताकि सभी भाई-बहन अपने घर में सुरक्षित रूप से यह त्योहार मना सकें। आप जैसी संस्थाएं और बहनें हमें घर से दूर होने का एहसास थोड़ा कम दिलाती हैं।”
संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे ने कहा कि “मेरा भाई खुद खाकी वर्दी की जिम्मेदारियां और जनसेवा कार्य के कारण हमारे बीच उपस्थित नहीं हो पाता, और उस कमी को हम भली-भांति महसूस करते हैं। इसलिए हमारे थाना में उपस्थित खाकी वर्दीधारकों की कलाई सूनी न रहे, क्योंकि हम उस कमी को महसूस करते हैं।”
इस मौके पर महिला कांस्टेबल संदीपा, प्रियंका और संस्था की तरफ से संस्थापिका सारिका दुबे, सदीक्षा दुबे, शालू दुबे, कृतिका दुबे, अल्का विश्वकर्मा के साथ तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।