राज्य-राजधानी
खुले में रखे ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

संत कबीर नगर। जनपद के नाथनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत महुली हरिहरपुर रोड पर स्थित छठ घाट पर खुले में रखे 16 केवीए ट्रांसफार्मर को हटाए जाने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया और बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने छठ पूजा से पहले ट्रांसफार्मर हटाए जाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि छठ पूजा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां जुटते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। ऐसे में खुले में रखा 16 केवीए का ट्रांसफार्मर सभी के जान-माल के लिए खतरा बना रहता है। अतः इसे जल्द से जल्द हटाया जाए, अन्यथा यदि कोई घटना घटती है तो उसका पूरा जिम्मेदार बिजली विभाग होगा।
इस प्रदर्शन के दौरान आत्मा यादव, चान मति, बिहारी निषाद, गणेश, ओमप्रकाश, सुभाष गौड़, सेतु निषाद, फूलचंद्र, चन्नी मद्धेशिया, बबलू, बेचू साहनी, राजेंद्र सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।