गाजीपुर
खाद विक्रेता ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव निवासी एक हिन्दी अखबार के पत्रकार विकास सिंह को एक मनबढ़ खाद विक्रेता ने फोन पर भद्दी भद्दी गालियां देने तथा जान से मारने की धमकी दी है। इंटरनेट मीडिया पर आडियों प्रसारित होने के बाद मामला संज्ञान में आने के बाद उक्त खाद विक्रेता के खिलाफ पत्रकार विकास सिंह ने रविवार को थाना में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने विकास सिंह के तहरीर पर आरोपित खाद विक्रेता अजीत सिंह कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे सोमवार को उपजिलाधिकारी सैदपुर के न्यायलय में भेजा गया है
जानकारी के अनुसार विकास सिंह ने थाना में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने विगत 26 अक्टूबर को 1550 रुपये में डीएपी की एक बोरी खाद बेचने की खबर उस खाद विक्रेता के खिलाफ एक अखबार में प्रकाशित की थी। इसी बात से नाराज़ होकर सैदपुर थाना क्षेत्र के निन्दोपुर गांव निवासी अजीत सिंह कुशवाहा ,जिसकी दुकान नंदगंज पच्छिमी रेलवे क्रासिंग के आगे हाइवे के पास स्थित है। उसने 1नवम्बर की रात पौने आठ बजे फोन करके हमें भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दी।
पत्रकार ने इस सम्बन्ध में प्रसारित आडियों की क्लिप भी पुलिस को उपलब्ध करायी हैं। पुलिस ने तहरीर तथा उस विडियो क्लिप पर उक्त खाद विक्रेता के खिलाफ बीएनएस धारा 351(4) ,व 352 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करके खाद विक्रेता से पूछताछ व कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपित उस खाद विकेता अजीत सिंह कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके खाद विक्रेता को गिरफ्तार करके सैदपुर न्यायालय भेजा गया है। इधर सोमवार को “नंदगंज पत्रकार परिषद” के सभी पत्रकारों ने पत्रकार विकास सिंह व पत्रकार मु० शाहिद को फोन द्वारा मनबढ़ खाद विक्रेता अजीत सिंह कुशवाहा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देना और जान से मारने की धमकी देने को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की है।
