Connect with us

गाजीपुर

खाद की किल्लत से जूझते किसान, लंबी कतारें देख पहुंचीं एसडीएम

Published

on

सेटिंगबाजी और कालाबाजारी के आरोपों से घिरी समिति, जमानियां में खाद वितरण बना संकट

गाजीपुर। जमानियां स्टेशन स्थित सहकारी क्रय-विक्रय समिति पर शनिवार को खाद की भारी किल्लत के कारण हाहाकार मच गया। सुबह से ही खाद के लिए सैकड़ों किसान लंबी कतारों में खड़े हो गए, लेकिन सीमित आपूर्ति और अव्यवस्थित वितरण के कारण अधिकांश किसानों को निराश होकर लौटना पड़ा।

स्थानीय किसानों का आरोप है कि समिति में “सेटिंगबाजों” को तरजीह दी जा रही है और वास्तविक जरूरतमंदों को खाद नहीं मिल रही। जानकारी के अनुसार, सुबह पांच बजे ही 160 टोकन वितरित कर दिए गए, जिससे आम किसानों में आक्रोश फैल गया। किसानों ने खाद की कालाबाज़ारी और वितरण व्यवस्था में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया।

Advertisement

बढ़ते तनाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी जमानियां ज्योति चौरसिया मौके पर पहुंचीं और खाद वितरण की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति के अधिकारियों से खाद की उपलब्धता और वितरण प्रणाली की जानकारी ली और किसानों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए एसडीएम ने निर्देश दिया कि सोमवार को फिर से खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी किसान को वंचित न होना पड़े।

एसडीएम की उपस्थिति से व्यवस्था कुछ समय के लिए नियंत्रित रही, लेकिन शनिवार को खाद नहीं मिलने से दूर-दराज से आए किसानों में भारी निराशा देखने को मिली। मौके पर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए रखी।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद वितरण में पारदर्शिता लाई जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अव्यवस्था और अफरा-तफरी दोबारा न हो। जमानियां क्षेत्र में यह संकट कृषि व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर करता है, जिसमें समय पर उचित हस्तक्षेप की आवश्यकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page