वाराणसी
खराब मौसम ने प्रभावित की उड़ानें, एक घंटा हवा में गोते लगाते रहा विमान
वाराणसी। खराब मौसम के कारण वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को विमानों की आवाजाही प्रभावित रही। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई 2211, जो दिल्ली से वाराणसी के लिए सुबह रवाना हुई थी। सुबह 9 बजे वाराणसी के हवाई क्षेत्र में पहुंच गई। हालांकि, खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते विमान को एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा। अंततः यह विमान सुबह 10 बजे हवाईअड्डे पर उतरा।
इसी तरह, मुंबई से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई 371 ने अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी और सुबह 8:30 बजे वाराणसी पहुंची। लेकिन कम दृश्यता के कारण पायलट को विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति नहीं मिली। इसके चलते विमान को कोलकाता हवाईअड्डे की ओर डायवर्ट करना पड़ा। मौसम में सुधार होने के बाद, यह विमान दोपहर 12:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा।
इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने उड़ानों में देरी को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। मौसम सामान्य होने पर ही विमानों को लैंडिंग की अनुमति दी गई। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए ये निर्णय लिया गया, लेकिन देरी के कारण यात्रियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी।