वाराणसी
खत्री हितकारिणी सभा का सेवा कार्य निरंतर जारी
वाराणसी. खत्री हितकारिणी सभा ने सेवा के क्रम में दशश्वमेध मार्ग स्थित खिचड़ी बाबा के मंदिर में शुक्रवार की प्रातः खिचड़ी प्रसाद वितरण की सेवा का आयोजन किया।
सभा के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष डां.अश्वनी टंडन के नेतृत्व में सेवा सम्पन्न की और ये निश्चय किया कि सभा हमेशा सर्व समाज सेवा को तत्पर रही है और रहेगी। अध्यक्ष डां.अश्वनी ने बताया की आगे आने वाले समय में और वृहद् सेवा कार्य सभा के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से निरंतर संकल्पित है डां. अश्वनी ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा के तहत हम सब पूरे सत्र सेवा करते रहेंगे। आज के प्रसाद वितरण में हरे कृष्ण कक्कड़ का विशेष सहयोग रहा.
सभा के संरक्षक अशोक धवन (एम एल सी) मुकुन्द लाल टंडन (संरक्षक) ने धर्मार्थ और सेवा कार्य मंत्री हरीश वालिया को लगातार सेवा का सुंदर और स्वच्छ आयोजन आयोजित करने के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी.
महामंत्री मुकेश कक्कड़ ने सभी का धन्यवाद किया. इस आयोजन में अमित धवन, सुनील मेहरोत्रा, अशोक अरोड़ा, प्रदीप मेहरोत्रा, ओमकार नाथ चोपड़ा, शमी खत्री, शैलेंद्र टंडन, विशाल कपूर, गोपाल जी सेठ, विनय कपूर, डॉ. सुदेश खन्ना, मनीष मेहरोत्रा, गौरव अरोड़ा, संजय मेहरा, आनंद कपूर, मनीष कपूर आदि उपस्तिथ रहे।