Connect with us

पूर्वांचल

खड़े ट्रक से भिड़ी मैजिक, दो की मौत

Published

on

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह खड़े ट्रक में मैजिक टकरा गई। जिससे मैजिक चालक और खलासी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को थाने ले आई और शवों को पोस्टमार्टम लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, एक मैजिक बुधवार की सुबह सासाराम से बनारस की तरफ जा रही थी। इस दौरान जैसे ही मैजिक सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के पास पहुंची तभी वह अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान मैजिक चालक अरशद (27) निवासी जलालीपुरा थाना आदमपुर और खालसी बाबू (25) निवासी कोयला बाजार, थाना आदमपुर, वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa