गाजीपुर
खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में खुली बैठक संपन्न
मरदह (गाजीपुर)। स्थानीय विकासखण्ड मुख्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।बैठक में ब्लाक क्षेत्र के 63 गांवों से विकास संबंधी कुल नये 45 प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 25-26 के वित्त के पूरक बजट 1 करोड़ के सापेक्ष प्राप्त हुए जिसमें अधिकांशतः कार्य स्वच्छता अभियान के तहत नाली व शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
वहीं दूसरी ओर वित्तीय वर्ष 26-27 में 3 करोड़ रूपए के कार्ययोजना पर विकास कार्य कराएं जाने का रूप रेखा तैयार कर पटल पर रखा गया जो आगामी समय में कराया जाएगा।तथा मनरेगा के तहत होने वाले कच्चे कार्यों हेतु क्षेत्र पंचायत से 1 करोड़ व ग्राम पंचायत से 6 करोड़ के कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर पटल पर रखा गया जिसे सदन के सदस्यों ने सहर्ष सहमति दी।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ चन्द्रकांत सिंह, एडीओ एजी राममिलन गौड़, प्रेम प्रकाश राय ने स्वास्थ्य विभाग, क्रान्ति देवी ने बाल विकास पुष्टाहार परियोजना विभाग, एडीओ सहकारिता विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने विभागीय योजनाओं पर चर्चा किया।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरुद्ध सिंह मुन्नू ने मनरेगा में चल रहे भष्ट्राचार की आवाज उठाते हुए पूर्ण हुए कार्यों की उच्चाधिकारियों से भौतिक सत्यापन कर जांच करने की मांग उठाई जिससे सदन में हड़कंप मच गया भारी संख्या में सदस्यों ने असहमति जताई तो आगे चार वर्षों में कराएं गये विकास कार्यों पर शिलापट्ट नहीं लगने की बात उठाई जिससे घंटो तक हंगामा मची रही।जो अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
ब्लाक प्रमुख सीता सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं।उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही।उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।जब तक अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा तो सरकार की मंशा पूरी नहीं होगी।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिंह, पारसनाथ यादव, शैलेश यादव, प्रधान राधेश्याम यादव, अरूण यादव, चन्द्रभान सिंह, बीडीसी, प्रदीप मौर्या, अरविन्द कुमार, पूजा देवी, प्रांशु सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, हरेन्द्र पाल, हरेराम यादव, त्रिभुवन राम, उदयभान चौबे, अनिरुद्ध सिंह मुन्नू, रवि सिंह, राजेश सिंह, रविप्रताप सिंह, प्रवीण पटवा, सौरभ यादव आदि मौजूद रहे।
