Connect with us

गाजीपुर

क्षत्रिय महासभा युवा ने बहरियाबाद थाना प्रभारी पर लगाया अपराधियों को बचाने का आरोप

Published

on

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बहरियाबाद थाने पहुंचे। दरअसल, 8 जुलाई की रात मीरजापुर ग्राम निवासी राणा सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को कुछ अपराधियों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा और मृत समझकर झाड़ियों में फेंक दिया था। परिजनों को सूचना मिलते ही उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की प्राथमिकी बहरियाबाद थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

19 जुलाई को युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की, लेकिन थाना प्रभारी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज होकर आज राजकुमार सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से जवाब तलब किया। जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

स्थिति को बिगड़ते देख क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और उनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली ठीक नहीं है। वे हर मामले में लीपापोती करते हैं, अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है और उनके हौसले बुलंद हैं, जिससे अराजकता का माहौल है। उन्होंने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

इस मौके पर पंकज सिंह, सुनील सिंह, पवन सिंह, भवानी प्रताप सिंह, दुर्गा सिंह, मुन्ना सिंह, आलोक रंजन सिंह, किशन सिंह, विनीत सिंह, जयप्रकाश सिंह, शिवम सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa