वाराणसी
क्राइम मीटिंग में सीपी का अल्टीमेटम – अपराध निस्तारण में देरी हुई तो होगी बड़ी कार्रवाई
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग में कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं साइबर अपराधों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने गैंगस्टर एक्ट समेत गंभीर और जघन्य अपराधों की विवेचना में हो रहे विलंब पर कड़ी नाराजगी जताते हुए त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त ने रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध देह व्यापार, हुक्का बार एवं जुआ गतिविधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी ली। शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने और अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही थानों पर उपलब्ध पुलिस बल के व्यवस्थित एवं प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया गया।
थानों द्वारा किए गए गुडवर्क का गहन विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए। अपराध से जुड़े नेक्सस का खुलासा करते हुए अभियुक्तों की वित्तीय गतिविधियों का विश्लेषण कर उनके विरुद्ध ठोस वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। बड़ागांव थाना प्रभारी को हाल में हुई हत्या के शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए गए, ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।

गैंगस्टर एक्ट, जघन्य अपराधों एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। विवेचना में अनावश्यक विलंब पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दोहराई गई। साइबर रैंकिंग की विस्तृत समीक्षा करते हुए थानों के प्रदर्शन, लंबित शिकायतों के निस्तारण और साइबर अपराधों में की गई कार्रवाई का मूल्यांकन किया गया तथा आवश्यक सुधारात्मक निर्देश प्रदान किए गए।
समन्वय पोर्टल, सुदर्शन पोर्टल, गांडीव पोर्टल, एनसीआरपी, प्रतिबिंब पोर्टल एवं सहयोग पोर्टल के नियमित अवलोकन और प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नववर्ष के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों, होटलों, मॉल एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
भीड़ प्रबंधन के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं न्यूनतम की जा सकें।
सभी संबंधित विभागों को अवैध कटों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने तथा दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक एवं निवारक उपाय तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गए। क्राइम मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
