आजमगढ़
कोयलसा में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण

आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव मौजूद रहे, जिन्होंने दिव्यांगों को माला पहनाकर सम्मानित किया और ट्राई साइकिल सौंपी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें लगातार जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, जिससे कोई भी वर्ग खुद को उपेक्षित महसूस न करे। उन्होंने आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार हर तबके को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो समाज के जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा आगे रहती है। उन्होंने सामूहिक विवाह योजना और युवाओं को रोजगार के लिए ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने जैसी सरकारी पहलों का उल्लेख किया।
समाज कल्याण विभाग के एडीओ चंदन कुमार ने बताया कि विकासखंड कोयलसा और अतरौलिया में लगभग 60 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की जानी थी, जिसमें से दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों को कार्यक्रम में ट्राई साइकिल मिल चुकी थी, जबकि शेष लाभार्थियों को देर शाम तक साइकिलें वितरित कर दी जाएंगी।
खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी दिव्यांगों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामशंकर वर्मा, मनीष सिंह, रिक्खू पटेल, राजू राजभर, रमेश सिंह, संतोष राजभर, रामाश्रय यादव, बालचंद त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।