वाराणसी
कोनिया में है ऐसा संस्कृत विद्यालय जहां साल भर लटकता है ताला
अध्यापक और विद्यार्थी नदारद, विद्यालय के कमरे जर्जर
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया मोहल्ले में एक ऐसा संस्कृत विद्यालय है जहां पूरे साल ताला लटकता नजर आता है। वहां ना तो कोई शिक्षक दिखाई देता है और ना हीं छात्र। विद्यालय जर्जर हालत में है। एक कमरा पूरी तरह गिर चुका है और उसकी मरम्मत करने वाला भी कोई नहीं है।
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध ‘श्री मधुसूदन वेद वेदांग संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय’ का पंजीकरण संख्या 58251 है जो वरुणा नदी के पास स्थित है।
संस्कृत विद्यालय के बगल में एक इंटर कॉलेज है और दो-तीन छोटे विद्यालय हैं। जब कोई विभागीय अधिकारी जांच के लिए जाता है तो आसपास के विद्यालयों से छात्रों को बुलाकर वहां बैठा दिया जाता है और औपचारिकताएं पूरी कर दी जाती है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।