गाजीपुर
कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो फरार वारंटी

गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सघन अभियान में गाजीपुर कोतवाली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। उपनिरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र एवं उपनिरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीमों ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।
पहले मामले में शनि कुमार, निवासी सलाहाबाद को वर्ष 2021 के मुकदमे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उस पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में आरोप है। उसे बयेपुर-चोचकपुर मार्ग पर स्थित चट्टी से पकड़ा गया।
दूसरे मामले में सजल सिंहा, निवासी मण्डवी अकबराबाद (रायगंज), को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध न्यायालय ACJ (JD)/JM-6 गाजीपुर द्वारा 82 सीआरपीसी के अंतर्गत वारंट जारी था। यह मामला चेक बाउंस से संबंधित धारा 138 एन.आई. एक्ट के तहत दर्ज है।दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।